चमोली में जो मौत का तांडव हुआ, उसे देश और दुनिया ने देखा. चमोली से 170 किलो मीटर दूर श्रीनगर में भी आपदा का असर देखने को मिला. हादसे के बाद श्रीनगर में नदी का जलस्तर बढ़ा और सुरक्षा विभाग ने नदी के नजदीक पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया. नजदीकी इलाकों में गाड़ियों को बाहर करा दिया गया. आपदा के बाद नदी का रंग भी बदल गया और पानी मटमैला हो गया. देखें दिलीप सिंह राठौर की रिपोर्ट.