जोशीमठ मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को सुनवाई होगी. आज कोर्ट ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की याचिका पर कहा कि यहां आने वाले हर मामले अहम हैं, तुरंत सुनवाई नहीं की जा सकती. वही CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जो भी अहम मसला हो उन सभी में इस कोर्ट में आने की जरूरत नहीं, चुनी हुई सरकार भी है.
The hearing in the Supreme Court on the Joshimath case has been postponed. It will be done on January 16. The court said that every case is important, it cannot be heard immediately. Watch the full video for more details.