उत्तरकाशी सुरंग हादसे में रेस्क्यू का दौर अब भी जारी है. 41 मजदूर अपने निकलने का वेट कर रहे हैं. ऑगर मशीन के समाने बार-बार धातु की चीज सामने आन के बाद रेस्क्यू अभियान थम रहा है. टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान में जुटे कर्मियों ने अब दूसरा प्लान बनाया है. पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी कर ली गई है. देखें ये एपिसोड.
In a huge setback to rescue operations at the Silkyara tunnel in Uttarkashi, the auger machine has broken halting rescue operations again. While the rescue ops team decides on the next course of action. Now drilling machine will be used to pave way to get stranded laborers out. Watch this episode.