आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था. पीएम मोदी ने सुबह वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ किया और फिर देशभर में वैक्सीन लगाई जाने लगी. सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा, जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. जिन्हें पहले दिन वैक्सीन लगाई जानी है, उन्हें मोबाइल पर वैक्सीन सेंटर पहुंचने का मैसेज मिल चुका है. ये वो योद्धा हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर देश के प्रति अपनी ड्यूटी निभाई है.