कोरोना के इस तूफान में हर मोर्चे पर मुसीबत है. कहीं वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है तो कहीं वैक्सीन की किल्लत है. दिल्ली और मुंबई में 18 प्लस आबादी का वैक्सीनेशन बंद है. राज्यों का कहना है कि वैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है और केंद्र से पर्याप्त डोज नहीं आ रही है. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीधा इल्जाम लगा दिया है कि केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है. लिहाजा 18 प्लस को टीका नहीं लग सकता है.