उज्जैन के वायरल वीडियो पर सियासी बवाल मचा है. वीडियो में एक कबाड़ी को कुछ लोग जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां नहीं उसे गांव में जबरन ना आने की धमकी भी दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब एक बार फिर धर्म के आधार पर बदसलूकी का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर के झारड़ा गांव का है. वायरल वीडियो पर बवाल के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा यहां नीमच में कुछ दबंगों की तरफ से एक आदिवासी को पिकअप से बांध कर घसीट कर मार डालने की भी घटना सामने आई है. देखें वीडियो.
After Indore in Madhya Pradesh, now once again a case of misbehavior on the basis of religion has come to the fore. The viral video is from Jharda village of Mahidpur, 60 km from Ujjain. In the video, a man is forced to chant Jai Shri Ram. Apart from this, an incident of a tribal being tied to a pickup and dragged to death has also come to the fore in Neemuch. Watch video.