कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की फोटो लगाए जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है. सोमवार को ही सावरकर की तस्वीर का अनावरण हुआ है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि विधानसभा में तस्वीर लगाए जाने का फैसला स्पीकर का है और ये उनपर निर्भर करता है. देखें ये वीडियो.
Savarkar's picture has been unveiled on Monday in Karnataka Assembly hall. Ex CM siddaramaiah and Congress protested against this. Chief Minister Basavaraj Bommai has said that it is the speaker's decision to put a picture in the assembly and it depends on him. Watch this video for more