शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जब चंदा कोचर ICICI बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब 2012 में उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ का लोन दिया था. बाद में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन को एनपीए कर दिया गया. CBI ने 2019 में इस मामले को दर्ज किया था.
CBI on Friday arrested former ICICI bank CEO Chanda Kochhar and her husband Deepak Kochhar in their alleged involvement in a fraud case pertaining to loans given to Videocon Group. Chanda allegedly approved loan worth Rs 3250 crores to Videocon group while she was CEO of the ICICI.