सोशल मीडिया पर एक सैलून वायरल हो रहा है जहां हथौड़े की चोट से बनती है हेयर स्टाइल. विश्वास करना मुश्किल है लेकिन पाकिस्तान के लाहौर शहर में के एक नाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाई हथौड़े, धारदार चाकू, चोपर और खोपड़ी में आग लगाकर बाल काटता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
You may have a hard time believing your eyes but a salon in Pakistan, Lahore, uses a hammer, sharpened knife, chopper, and even fire to cut and style hair. The video of the barber of this salon is becoming viral on social media these days, millions of people have seen it. Watch this video.