देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. और भारी बारिश और बाढ़ वाले मौसम के बीच आस्था से ओत-प्रोत एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उफनती लहरों के बीच क्षीरसागर मे शेषनाग पर विराजे भगवान विष्णु नज़र आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. क्या वाकई बाढ़ और बारिश के इस मौसम में शेषनाग पर विराजे हुए भगवान विष्णु नज़र आए हैं, क्या है इस मूर्ति की सच्चाई. देखिए इस वीडियो में. और जानें इस वायरल वीडियो का सच.