लद्दाख की गलवान घाटी से भारतीय सेना का वीडियो सामने आया है. तस्वीरों में न्यूनतम तापमान में भारतीय जवान पूरे जोश के साथ घोड़ों पर सवार नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख की इसी गलवान घाटी में 15 जून 2020 को भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, उसी जगह आज भारतीय जवान गश्त करते दिख रहे हैं.
A video of the Indian Army has surfaced from the Galvan Valley of Ladakh. In the pictures, Indian soldiers are seen riding horses with full enthusiasm in the minimum temperature.