त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नागालैंड 26 फरवरी तो वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मार्च को आने है. त्रिपुरा में 2018 में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसे 35 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने लेफ्ट के 25 साल के गढ़ को ध्वस्त कर दिया था.
Voting will take place in Tripura on February 16. Elections were held on 59 seats in Tripura in 2018. BJP emerged as the single largest party and got 35 seats. The BJP had demolished the 25-year stronghold of the Left.