केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने ईद पर काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा की। भोपाल की ईदगाह में करीब एक लाख लोग इकट्ठा हुए, जिनमें से कुछ ने काली पट्टी पहनी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बिल संविधान के खिलाफ है और मुसलमानों की वक्फ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन झूठ फैलाकर समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं।