वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. ईद की नमाज़ के दौरान कई जगहों पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. सूत्रों के अनुसार सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल पेश करने की तैयारी में है. विपक्षी दल बिल का विरोध कर रहे हैं, जबकि अजमेर दरगाह के अध्यात्मिक प्रमुख सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने इसका समर्थन किया है.