किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं,सपोर्ट में एक के बाद एक विपक्षी दल किसानों के साथ सहानभूति में जुटे हैं. 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन भारत बंद से पहले पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग का दौर प्रचंड हैं. राहुल गांधी सोशल मीडिया से निशान साध रहे है तो दूसरे धरना प्रदर्शन करके. वार और पलटवार में बात चाल और चरित्र की व्याख्या तक पहुंच गई. किसान संगठनों के भारत बंद से पहले हो रही जबरदस्त पॉलिटिकल कमेट्री पर आधारित एक रिपोर्ट दिखाते हैं.