शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धान की सरकारी खरीद को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया. कई जिलों में किसानों ने धान की सरकारी खरीद की तरीख बढ़ाए जाने को साजिश से जोड़कर देखा. किसानों ने हरियाणा के डिप्टी सीएम का घेराव किया, तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चे के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने केंद्र सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. हरियाणा और पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शन कर रहे किसान यही सवाल केंद्र सरकार से पूछ रहे है कि MSP पर धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी तो अचानक तारीख में परिवर्तन क्यों किया गया?
On Friday, farmers in Punjab and Haryana protested against the central government for the government procurement of purchase of paddy. In many districts, farmers saw it as a conspiracy. The farmers surrounded the Deputy CM of Haryana, while Gurnam Singh Chadhuni, leader of the United Kisan Front, has given a 24-hour ultimatum to the government.