अब तक भारत के 15 राज्य भीषण गर्मी की चपेट में आ गए हैं. कितने दिनों तक ये गर्मी चलेगी उससे पता चलेगा कि मौसम और कितना खतरनाक हो सकता है. आखिर मौसम विभाग को कैसे पता चलता है कि कितनी गर्मी पड़ेगी या बारिश कब हो सकती है? आज आजतक आपको मौसम विभाग से जुडी कुछ दिलचस्प जानकारी बताएगा. थर्मामीटर और बैरोमीटर का आविष्कार कब हुआ था? मौसम विभाग ने वैज्ञानिक तरीके से मौसम का अनुमान लगाना कब शुरू किया और भारत में मौसम विभाग की स्थापना कब हुई थी? इन्ही बातों से जुडी जानकारी देखें इस वीडियो में.
15 states in India are under the influence of heatwave so far. How long this heatwave continues will determine the intensity of summer further. How does the weather department forecast summer, monsoon, or winter? Find out in this video.