पहाड़ों के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में ठंड की मार पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली का तापमान जीरो डिग्री तक जा सकता है. साथ ही अन्य उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे की संभावना है. देखें पूरी रिपोर्ट.
India Meteorological Department issues alerts for extreme cold waves in Delhi and other northern Indian states. IMD said Delhi may witness temperatures as low as zero degree celsius. Watch the full report.