सितंबर में हो रही बारिश से मैदान से पहाड़ तक हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली एनसीआर में भी बारिश ने जमकर कहर ढाया. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना हैं. उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है. देखें ये वीडियो.
Heavy rains have wreaked havoc across the north India. For the next few days, there is a possibility of heavy rain in Delhi NCR, Western UP and Uttarakhand. The Meteorological Department has issued Orange Alert for Uttarakhand and Western UP while Yellow Alert in Delhi-NCR. Watch this video for more.