पहाड़ से मैदान तक जमाने वाली ठंड है. पहाड़ों पर बर्फबारी है, तो पूरे उत्तर भारत में शीत लहरी. दिल्ली दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 3 दिनों का येलो अलर्ट है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मैदानी इलाके हिल स्टेशन बन गए.
It is freezing cold from the mountain to the plains. There is snowfall in the mountains, so cold wave is freezing the whole of North India. The plains became hill stations. Watch this full report.