उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर है. इस सीज़न में पहली बार विजिबिलिटी जीरो रही. उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के बरेली, झांसी, वाराणसी, बहराइच, लखनऊ, और प्रयागराज ज़िले में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है. देखें अलग-अलग शहरों से ये रिपोर्ट.
Cold wave and fog are wreaking havoc in North India. Visibility was zero for the first time this season. There is dense fog in many states of North India. According to the Meteorological Department, visibility has reached zero in Bareilly, Jhansi, Varanasi, Bahraich, Lucknow, and Prayagraj districts of UP.