उत्तर और मध्य भारत के विभिन्न राज्यों में फिर से हीटवेव की स्थिति लौट आई है. पिछले दिनों प्री-मॉनसून की बारिश ने तापमान में भारी गिरावट कर दी थी, लेकिन एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि जैसे राज्यों में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि में आज हीटवेव की गंभीर स्थिति रहने वाली है. हालांकि, अब भी सिक्किम जैसे कई राज्य हैं, जहां पर बारिश होती रहेगी.