मानसून की आहट के साथ ही कई राज्यों से तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं, पहाड़ों पर तो मानों प्रलय आ गई है, कहीं चट्टानें चटक रही हैं, कहीं पहाड़ दरक रहे हैं, कहीं सड़कें धंस रही हैं तो कहीं नदियां किनारों को काटकर बह रही हैं. हिमाचल प्रदेश के कई शहरों पर इन दिनों मौसम की मार है, कई शहरों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.