देश के अलग अलग हिस्से में कुदरत का जो कहर टूटा है उसकी तस्वीरें भयावह हैं. झालावाड़ में तांडव मचाती लहरें जान पर बन आई. देखें कैसे ये युवक काफी देर तक हाहाकारी लहरों के बीच फंसा रहा और किनारों पर खड़े लोग देखते रहे. एक बार पानी में डूबने के बाद उसका कोई सुराग भी नहीं मिला. ये तस्वीरें चार दिन पहले की हैं जब लोगों ने डूबते युवक की तस्वीरें कैद कीं. तभी से उसे तलाशने का काम चल रहा था. आखिरकार 1 सितंबर को उसकी लाश मिल पाई. इस वीडियो में देखें कैसे पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक मौसम ने कहर बरपा रखा है.