दिल्ली में ठंड का कोहराम जारी है और ठंडी हवाएं लगातार सितम ढा रही हैं. हिमाचल में न्यूनतम तापमान शून्य से 6 डिग्री नीचे जा पहुंचा है. पंजाब और हरियाणा में कडाके की ठंड पड रही है. चंडीगढ़ में न्यूनतम पारा 4 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. माउंट आबू में तापमान लगातार चौथे दिन शून्य के नीचे रहा. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी सर्दी का जोरदार सितम जारी है. श्रीनगर में डल झील की निचली सतह जम गई. देखिए मौसम के कहर पर ये ग्राउंड रिपोर्ट.