पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का असर दिखाई देने लगा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. तो वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. लेह-लद्दाख में भी ठंड कहर बरपा रही है. इन दिनों पारा माइनस 17 तक गिर गया है. पानी की लाइन को भी आग से गरम रखना पड रहा है ताकि पीने का पानी मिलता रहे. यमुनोत्री में ठंड से यमुना नदी जमने लगी है. यहां पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The drop in the night temperature by several notches was recorded across Kashmir. The cold has left water bodies in the upper reaches frozen. In the union territory of Ladakh, minus 17 degree C was recorded in Leh during the night.