राजनीतिक गहमागहमी के बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय संगीत के सुर लगाते नजर आए. चुनाव की तैयारियों के बीच कैलाश विजयवर्गीय हावड़ा के बिरशिवपुर में अलग ही रंग में नजर आए. कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा के बाद संगीत की महफिल सज गई. इस महफिल में कैलाश विजयवर्गीय ने किशोर कुमार के कुछ गाने गाए. देखें ये वीडियो.
Amidst political fervor in West Bengal, BJP leader Kailash Vijayvargiya was seen in different style. During an organizational discussion in Howrah, BJP leader Kailash Vijayvargiya sang Kishore Kumar's Hume Tumse Pyar kitna song. Watch the video.