पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. टीएमसी और बीजेपी में टक्कर का मुकाबला होने वाला है. राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच आज दो दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह बंगाल गए हैं. अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह बोले- जनता में ममता सरकार के खिलाफ जनाक्रोश. अमित शाह ने आदिवासी परिवार के यहां खाना भी खाया. देखें वीडियो.
Ahead of assembly elections in 2021 Home Minister Amit Shah on Thursday visited Bankura during his two-day West Bengal tour to hold meetings with the party leadership and functionaries. Amit Shah attacks the TMC Mamata government. Amit Shah eats food at a tribal family home. Watch the video to know more.