ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या पर, कोलकाता में क्रोध उबल पड़ा. ऐसा क्रोध जिसमें एक तरफ ट्रेनी डॉक्टर के लिए इंसाफ मांगने वाले प्रदर्शनकारी छात्र, और दूसरी तरफ ममता सरकार की पूरी फोर्स. कोलकाता के इस क्रोध को नाम दिया गया, नबन्ना मार्च. लेकिन पुलिस की ओर से इसे रोकने के लिए बल का प्रयोग किया गया तो बीजेपी ने बंद बुला दिया. बंद कितना असरदार रहा? देखें तस्वीरें.