भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. इस मामले पर कई नेता भी पहलवानों के समर्थन में सामने आ रहे हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इनके साथ आ गई हैं. वह आज कोलकाता में पहलवानों के सपोर्ट में निकाली जा रही एक रैली में भी शामिल हुईं.