पश्चिम बंगाल के इंडियन ऑयल कैंपस में भीषण आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं इंडियन ऑयल की ये बिल्डिंग कैसे धू-धू होकर जल रही है. बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल का ये कैंपस पश्चिम बंगाल के हल्दिया का है. खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. आग लगने की वजह ये बताई जा रही है कि इंडियन ऑयल कैंपस में ड्रिलिंग के दौरान एक विस्फोट हुआ था, जिससे पूरे कैंपस में आग लग गई. देखें वीडियो.