कोलकाता में दुर्गा पूजन के दौरान एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल देखने को मिल रहे हैं. कोलकाता में सजा हर एक पंडाल अपने आप में अनूठा है. ऐसा ही एक पंडाल है हाजरा पार्क दुर्गा पूजा पंडाल. इस पंडाल की खास बात ये है कि इसमें बच्चों के हाथ से बनाई हुई तस्वीरें. इस पंडाल में स्लेट पर बच्चों के बनाए हुए चित्र लगे हैं. कितना सुंदर है ये पंडाल, ये दिखा रहे हैं आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू. देखिए ये रिपोर्ट.