कोलकाता में दुर्गा पूजन के दौरान एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल देखने को मिल रहे हैं. कोलकाता में सजा हर एक पंडाल अपने आप में अनूठा है. ऐसा ही एक पंडाल है संतोष मित्रा स्क्वैर. इस पंडाल को बद्रीनाथ धाम की थीम पर भव्य तरीके से सजाया गया है. क्या है इस पंडाल में खास और किस तरीके से इस पंडाल को सजाया गया है, ये बता रहे हैं आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू. देखिए ये रिपोर्ट.