बंगाल में बाजार लगाकर बारूद बेंच रहे हैं. इन देशी बमों की कीमत 500 से हजार रुपये तक है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बम सप्लाई करने वाले सौदागरों ने ये सनसनीखेज कबूलनामा किया. बम फैक्ट्री से जुड़े कई सफेदपोशों का नाम स्टिंग में लिया है. देखें रिपोर्ट.