रूस और यूक्रेन के बीच हफ्तों से जारी इस लड़ाई मे अब केमिकल हथियारों का भी चर्चा शुरू हो गई है. अमेरिका और ब्रिटेन को डर है की रूस, यूक्रेन के शहरों और आम लोगों पर केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात केमिकल हथियारों की. केमिकल हथियार क्या होते हैं? केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कब-कब किया गया है? केमिकल हथियारों पर कब बैन लगाया गया है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.