एक गिरफ्तारी, जिसने दिल्ली से लेकर पंजाब तक हंगामा मचा दिया है. आज तीन राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गयी हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच तनातनी चल रही है. ये गिरफ्तारी थी बीजेपी कार्यकर्ता तेजिंदर पाल बग्गा की जिन्हें सुबह-सुबह पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया और इस गिरफ्तारी ने तीन राज्यों का सियासी पारा चढ़ा दिया. सियासत का पूरे खेल में तीन राज्यों की पुलिस आमनेसामने आ गई. बग्गा की गिरफ्तारी की खबर आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. दिल्ली में बीजेपी समर्थकों का प्रदर्शन शुरू हो गया. आखिर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर क्या आरोप हैं जिनकी बिनाह पर उन्हें गिरफ्तार किया गया? देखें ये वीडियो.
An arrest has caused disturbances from Delhi to Punjab. Today the cops of three states reached a confrontation. There is a tussle between Aam Aadmi Party and BJP. What are the charges against Tajinder Pal Singh Bagga that led to his arrest? Watch this video.