Kashi Vishwanath Corridor News: पहले जब लोग वाराणसी के कशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए एते थे तो उसके लिए काफी सकरी गली का इस्तेमाल किया जाता था. और फिर वहां एक पंक्ति लगाई जाती थी दर्शनों के लिए लेकिन बाद में जिस तरीके से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिस तरीके से बनाया गया पूरे इलाके का यहाँ फिर विस्तार किया गया. इस कॉरिडोर के बनने के बाद मंदिर में आने वाले लोग काफी सरलता से दर्शन कर सकते हैं. इस वीडियो में देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से मंदिर परिसर में क्या-क्या बदल गया?
Kashi Vishwanath Corridor project, connects two iconic landmarks - Kashi Vishwanath temple and Ganga ghats, in Varanasi. Watch this video to know more how many things has changed after this corridor's development.