सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में रूस से लेकर अमरीका और भारत के संबंधों पर भी बात हुई है. पीएम मोदी ने जो बाइडेन से बात करते हुए कहा कि, 'पिछले साल सितंबर में जब मैं अमेरिका आया था, तब आपने कहा था कि भारत-अमेरिका पार्टनरशिप बहुत सी वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकती है. मैं बात से पूरी तरह सहमत हूं. विश्व के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के रूप में हम नेचुरल पार्टनर्स हैं और पिछले कुछ सालों में हमारे संबंधों में जो प्रगति हुई है, जो नया मोमेंटम बना है. आज से एक दशक पहले शायद ऐसी कल्पना करना मुश्किल था.' देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi said during his virtual meeting with US President Joe Biden that Friendship with America is an integral part. Watch this video to know more.