Jahangirpuri violence: दिल्ली दंगे पर अब जांच तेज हो गई है. आज फॉरेंसिंक टीम सबूत जुटाने जहांगीरपुरी के उन इलाके में पहुंची जहां हनुमान जयंती के दिन हिंसा भड़की, पथराव हुआ, तलवारें लहराई गईं.और गोलियां चली. फॉरेंसिंक टीम पूरे इलाके में घूम-घूम कर पत्थर तलाश रही है. फॉरेंसिक टीम की मदद के लिए क्राइम ब्रांच टीम भी हैं. ये घरों में सबूत ढूंढ रही है और घरों की छतों को खंगाल रही है. फॉरेंसिंक लाव-लश्कर के साथ जहांगीरपुरी की उस मस्जिद में भी पहुंची जिसके बाहर नारेबाजी हुई और बाद में पथराव होने लगे. देखें ये वीडियो.
Delhi Jahangirpuri Violence News: Forensic Team collected evidences from the sight of clashes. Watch this video to know more.