पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में केंद्र सरकार ने सेना को स्पेशल पावर देने वाला AFSPA कानून का दायरा कम करने का फैसला लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी है. जिन तीन राज्यों में AFSPA का दायरा कम हुआ है, उनमें असम, नागालैंड और मणिपुर शामिल है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात AFSPA की. अफस्पा क्या है? अफस्पा से सुरक्षाबलों को कितनी ताकतें मिलती है? AFSPA का इतिहास क्या है? AFSPA को लेकर विवाद क्या है? AFSPA में किस तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. देखें आजतक एक्सप्लेनर.