पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है . पिछले 24 घंटे में देशभर से बादल फटने की 6 घटनाएं दर्ज हुई हैं. सिर्फ जम्मू कश्मीर और लद्दाख में ही आज 5 जगह बादल फटे. सबसे ताजा बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के नजदीक हुई है. जिस तरह किसी बलून में छेद करने के बाद पानी निकलता है, बादल फटने पर भी ऐसा ही होता है. लेकिन बादल फटने की परिभाषा क्या है? बादल क्यों फटते हैं? बादल फटने वाला है क्या इसका पहले पता लगाया जा सकता है? इन सारे सवालों का जवाब आपको इस वीडियो में देंगे.
In the past 24 hours, six incidents of cloudburt have been reported. 5 such incidents were reported from Ladakh and Jammu and kashmir alone. In this video, we will tell you the science behind the cloudburst.