सभी निजी क्रिप्टो करंसी पर मोदी सरकार पाबंदी लगाने जा रही है. इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाया जाएगा. ये सत्र 29 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. केंद्र सरकार क्रिप्टो करेंसी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. सरकार इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' लाएगी. हालांकि क्रिप्टो करेंसी तकनीक के उपयोग को लेकर सरकार कुछ ढील भी दे सकती है. इस बिल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी चलाने के लिए फ्रेमवर्क का प्रावधान होगा. इस वीडियो में देखिए कि क्रिप्टोकरेंसी क्या है और संसद में इसको लेकर बिल क्यो लाया जा रहा है.