रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों के बीच रूस का पुराना सबसे दोस्त भारत किसके साथ हैं. ये सवाल मौजूदा हालात को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि भारत और रूस के संबंध बेहद पुराने हैं और यूक्रेन से भी भारत के संबंध अच्छे है. लेकिन इस वक्त भारत का कौन सा कदम सटीक और ठीक साबित होगा. ये जानना हर एक देशवासी के लिए बेहद जरूरी है. अब ये बहस भी तेज हो गई है कि कौन से देश किस पाले में है और भारत किसका समर्थन करेगा. इस पर भी अमेरिका और रूस दोनों की निगाहें भी टिकी हुई हैं. अब तक भारत ने अपना पक्ष जाहिर नहीं किया है. हालांकि कई देश रूस के समर्थन या विरोध में आ चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.