यूपी विधान परिषद में नजूल संपत्ति बिल 2024 गिर गया है. योगी सरकार इसे विधानसभा में पास करवा चुकी थी लेकिन विधान परिषद में ये पास नहीं हो पाया. लेकिन ये बिल जब विधान परिषद में पहुंचा तो इसे समीक्षा के लिए समिति के पास भेज दिया गया. पर्याप्त MLC होने के बावजूद बीजेपी इसे पास नहीं करा पाई.