अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने फिर से भारत में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाईवेयर की चर्चा केन्द्र में ला दी है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में पेगासस स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर की बात करेंगे. आखिरकार ये पेगासस क्या है और ये जासूसी कैसे करता है? पेगासस को क्यों, कब और कहां बनाया गया था? कैसे 40 देश इस जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस के कस्टमर बन गए? आजतक एक्सप्लेनर में इस जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की बात इजराइली कंपनी NSO, फिलिस्तीन-इजराइल विवाद में भारत का महत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले इजराइल दौरे से जोड़ कर करेंगे. देखें आजतक एक्सप्लेनर.