केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम को मंजूरी दी. 10 अलग-अलग उत्पादों के लिए अगले 5 साल तक 10683 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज दिया जाएगा. पैकेज में टीयर 2-3 के इलाकों वाली कंपनियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. पैकेज को दो भागों में रखा गया है, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक का प्रोडक्शन और 300 करोड़ रुपये तक का प्रोडक्शन पर ध्यान दिया गया है. पैकेज से एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. आजतक से खास बातचीत में उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया क्या है प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम. देखें