अफगानिस्तान में अब तालिबान की हुकूमत चलने वाली है. तालिबानी लड़ाकों ने अपनी पहुंच काबुल तक बना ली है. अफगानिस्तान की राजधानी को तालिबान ने चारों ओर से घेर लिया है. इन सबके बीच काबुल में अफरातफरी का माहौल है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या है तालिबान और इसका इतिहास. अफगानिस्तान से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद 1990 के दशक की शुरुआत में उत्तरी पाकिस्तान में तालिबान का उभार हुआ था. पश्तो भाषा में तालिबान का मतलब होता है छात्र खासकर ऐसे छात्र जो कट्टर इस्लामी धार्मिक शिक्षा से प्रेरित हों. तालिबान कट्टर धार्मिक विचारों से प्रेरित कबाइली लड़ाकों का संगठन है. इसके अधिकांश लड़ाके और कमांडर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमा इलाकों में स्थित कट्टर धार्मिक संगठनों में पढ़े लोग, मौलवी और कबाइली गुटों के चीफ हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.