कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार को बताने वाली R वैल्यू फिर से बढ़ने लगी है. आर वैल्यू से पता चलता है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं. महामारी के खत्म होने के लिए R वैल्यू का 1 से कम रहना ज़रूरी है. लेकिन दिल्ली में R वैल्यू 1 से ऊपर जा रही है, जिससे पता चलता है दिल्ली में संक्रमण फैलने की रफ्तार बढ़ रही है. मई के आखिर और जून के शुरुआत में जो आर वैल्यू दिल्ली में कंट्रोल में थी, अब वो जून के आखिर में बढ़ रही है. इस Video में जानिए क्या है R-वैल्यू.
Amid relaxations in COVID-19 lockdown, some states are recording a worrying rise in the R-value of Covid-19. R-value is a way of rating coronavirus's ability to spread. The R-value shows how many people can get infected on average from a COVID-infected person. The R-value must be less than 1 for the pandemic to end. Watch this video to know everything about R-value.