अभिनेता सोनू सूद पिछले तकरीबन डेढ़ साल से हर जगह छाए हुए हैं. कोरोना काल में लाखों लोगों के लिए आगे आकर हर संभव मदद करने से लेकर आज कई सारे समाज सेवी कार्यों से जुड़े होने तक सोनू सूद ने ये साबित किया है कि वह फिल्मी पर्दे के ही नहीं बल्कि असल जिंदगी के भी हीरो हैं. लेकिन इस सबके बीच सोनू सूद के सियासी झुकाव और महत्वकांक्षाओं को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगते रहते हैं. हाल ही में सोनू के ऊपर टैक्स चोरी के भी आरोप लगे और उनके घर इनकम टैक्स की छापे मारी भी हुई. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार की शिक्षा से जुड़ी एक योजना के ब्रांड एम्बेसडर बनने को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. ऐसे तमाम मुद्दे पर सोनू सूद ने आजतक से खास बातचीत की. देखिए.
Actor Sonu Sood has been in news for the last one and a half years. However, the reasons behind the headlines have been different. Apart from his social deeds, speculations are on adrenaline as the actor has met several politicians in recent days. Aajtak had an exclusive conversation with Sonu Sood on all such issues. Watch.