पाकिस्तानी मीडिया में आज अंजू और नसरुल्लाह के खूब चर्चे हो रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है, वो फातिमा बन गई है औऱ नसरुल्ला से निकाह भी कर लिया है. लेकिन जब आजतक ने नसरुल्लाह और अंजू से बात की तो, उन्होंने इन तमाम खबरों के झूठ बता दिया. आइए देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.